उद्घोष समय "राष्ट्रीय मासिक पत्रिका"
31मार्च तक सभी रेलगाड़ियों को बंद करने का आदेश
सतना। चीन की जमीन से उत्पन्न होने वाली बीमारी कोरोनावायरस हमारे भारत देश में भी लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। घातकीय कोरोनावायरस को देखते हुए भारतीय रेलवे ने पहली बार रेलगाड़ियों को लंबे समय तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है जिससे भारतीय रेलवे को करोड़ों रुपए का राजस्व झटका लगेगा। आगामी 31 मार्च 2020 तक भारतीय रेलवे की सभी रेलगाड़ियों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। रेलगाड़ियों का परिचालन बंद करने का फैसला लेने के बाद आम जनता की परेशानी और बढ़ गई है। सतना रेलवे स्टेशन और रीवा रेलवे स्टेशन में पहली बार सनाका खिंचा हुआ नजर आया। सतना आने वाली रेलगाड़ियों से उतरने वाले लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने आवश्यक व्यवस्था बना रखी है। भारतीय रेलवे को सबसे अधिक कोरोनावायरस ने प्रभावित किया है। रेलगाड़ी परिचालन के सहारे कम से कम 70% आबादी सफर में ही बनी रहती है। अचानक रेलगाड़ियों का परिचालन बंद करने के फैसले से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा। रीवा रेलवे स्टेशन से हबीबगंज के लिए रवाना होने वाली रेवांचल सुपरफास्ट रेलगाड़ी सहित अन्य रेलगाड़ियों को कैंसिल कर दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी की अपील को देश के जनमानस ने पूरी तरह गंभीरता से लिया है। यही वजह है कि पूरे देश में रविवार को सुबह से सन्नाटा पसरा हुआ नजर आने लगा। सूत्रों की मानें तो आगामी 31 मार्च तक केंद्र सरकार कोरोनावायरस को लेकर एहतियात बरत रही है।
0 Comments