नशीली दवाओं की गिरफ्त में युवावर्ग, यहाँ खुलेआम बिक रहा नशा
उद्घोष समय "राष्ट्रीय मासिक पत्रिका"
खबर सतना जिले में अवैध कारोवार मस्त, कोलगवां कोतवाल सुस्त
वैसे तो समूचा जिला नशे की गिरफ्त में है। युवा पीढ़ी गाँजा, शराब, और कोरेक्स के नशे में आकंठ डूबी हुई है। बाहर से आने वाली कोरेक्स और अवैध शराब गांव-गांव डंके की चोट पर पहुंच रही है। इस मामले का सनसनीखेज पहलू यह है कि समूची जानकारी जिले की पुलिस को है लेकिन तस्करों से मधुर संबंध होने की वजह से पुलिस अंजान की तरह तमाशा देखती रहती है।,जहाँ तक सतना जिले के लगभग सभी थाने के अंतर्गत,इसका कारोबार फल फूल रहा है
यहां पिछले कई साल के अंदर खुलेआम और सरेआम अवैध नसे का कारोबार दुकानें में संचालित होता है।
सूत्रों की माने तो पुलिस पर इनसे मिलकर मोटी कमाई करने का भी आरोप है।
यूपी से लगा रीवा क्षेत्र से लगा होने की वजह से क्षेत्र में भारी मात्रा की खेप आती है और पूरे सतना क्षेत्र से गांव गांव पहुंच जाती है स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले युवा नशे के चक्कर में फंस कर अपना भविष्य चौपट कर रहे हैं। अगर कोलगवां थाना अंतर्गत पुलिस अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसती रहेगी,तो शायद नशे का कारोबार बहुत जल्द ही बंद जाएगा सतना शहर से,
नही तो शहर का युवा यूं ही अपना भविष्य समाप्त कर लेगा!!
0 Comments