Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विद्या भारती का राष्ट्रीय खेलकूद समारोह 2024 आज से


सरस्वती विद्यापीठ में उप मुख्यमंत्री करेंगे भव्य शुभारम्भ

पूरे देश मे साढ़े तीन लाख भैया बहन हुए शामिल

सतना।
विद्या भारती 1988 से राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का सतत आयोजन कर रही है। इस वर्ष 35वां अखिल भारतीय खेलकूद समारोह आज 24 अक्टूबर से सतना के सरस्वती विद्यापीठ विद्यालय उतैली में आयोजित करने जा रही है। विद्या भारती को 2007 में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की राज्य इकाई की मान्यता प्राप्त हुई जिसके बाद से यह संगठन राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में एक महत्वपूर्ण इकाई के रूप में सहभागिता कर रहा है।
उक्त जानकारी विद्याभारती खेलकूद विभाग के राष्ट्रीय संयोजक मुखतेज सिंह बदेशा ने यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में दी इस अवसर पर। इस अवसर पर अखिल भारतीय सहसंगठन मंत्री श्रीराम अरावकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठनमंत्री हेमचन्द्र आयोजन संयोजक विजय यादव सह संयोजक जाग्रत कपूर एवं विद्यापीठ के प्राचार्य सन्तोषमणि शर्मा श्याम लाल गुप्ता श्यामू भी उपस्थित रहे।
श्री बदेशा ने बताया कि इस वर्ष विद्याभारती द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता में पूरे देशभर से लगभग साढ़े तीन लाख छात्र-छात्राएं विद्यालय स्तर से ऊपर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। विभिन्न स्थानों से आए प्रतिभागियों के बीच यह प्रतियोगिता एक महत्वपूर्ण आयोजन होगा। सतना में चयनित 810 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। इस वर्ष पूरे भारत में 32 अलग-अलग स्थानों पर 44 खेल विद्यालयों की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी, जिनमें एथलेटिक्स के साथ-साथ विभिन्न खेलों का समावेश होगा। सतना में आयोजित इस समारोह का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शारीरिक मानसिक और खेल कौशल के क्षेत्र में निखार देना है। 


उद्घाटन समारोह आज
श्री बदेशा ने बताया कि आज 24 अक्टूबर सुबह 11 बजे उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में एवं विद्या भारती के सह संगठन मंत्री यतीन्द्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में समारोह का भव्य शुभारंभ होगा। आयोजन के विशिष्ट अतिथि सांसद गणेश सिंह होंगे।

*भव्य ज्योति यात्रा छोड़ी अमिट छाप:*
*ज्योति यात्रा का पुष्प वर्षा से हुआ जगह जगह स्वागत*
प्रचार समिति के सदस्य श्याम लाल गुप्ता श्यामू ने बताया कि जन-जन में समारोह का संदेश देने के उद्देश्य से श्री राम दरबार मंदिर सुभाष पार्क से भव्य कलश यात्रा की अगुवाई में ज्योति यात्रा निकाली गई।. विद्या भारती के वरिष्ठ कार्यकर्ता आनंद राव मुखतेज सिंह बदेशा राष्ट्रीय संयोजक विद्या भारती खेल कूद विभाग, श्रीराम आरावकर अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री हेमचन्द जी क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उत्तरप्रदेश जितेन्द्र सिंह क्षेत्रीय मंत्री मध्य क्षेत्र, संयोजक विजय यादव मणिकांत महेश्वरी रामावतार चमाडिया विभाष बैनर्जी शिव मोहन सिंह सह जागृत कपूर, शैलेन्द्र सिंह प्रदीप ताम्रकार देवेन्द्र माहेश्वरी राजीव व्यास इंजी बलराम गुप्ता शिव नारायण शुक्ला संतोष मणि उपस्थित रहे। जिला सचिव भास्कर भट्टाचार्य.की उपस्थिति में पताका लहराकर यात्रा का श्रीगणेश किया। सरस्वती केशवनगर के भैया बहनों ने खोवा मंडी तक एवं सरस्वती कालीबाड़ी के बच्चों ने वहां से अंबेडकर चौक तक और सरस्वती कृष्णनगर के विद्यार्थियों ने विद्यापीठ मार्ग एवं विद्यापीठ के छात्रों अभिभावक माताओं बहनों ने ज्योति को समारोह परिसर में लाकर श्री हनुमान जी के सम्मुख बने ज्योति स्तंभ में स्थापित की। ज्योति यात्रा के सामने सरस्वती विद्यालयों की विधियां एवं बहाने कलश के साथ चल रही थी। पूरे मार्ग में नगर के पूर्वछात्रों अभिभावकों एवं नागरिक बंधुओ ने पुष्प वर्षा और घंटे घड़ियाल के साथ ज्योति यात्रा का अभिनंदन किया
इस अवसर पर विद्या भारती के शीर्ष अधिकारी, गणमान्य नागरिक, पूर्व छात्र-छात्राएं, और सतना के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम न केवल खेलकूद का प्रदर्शन करेगा, बल्कि युवाओं में अनुशासन, सहयोग, और नेतृत्व क्षमता को भी प्रोत्साहित करेगा।

आयोजन समिति ने सभी खेल प्रेमी और स्थानीय नागरिक बंधुओ से इस भव्य आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया है।

Post a Comment

0 Comments