सतना मार्शल आर्ट की खिलाड़ियों ने समूचे विंध्य को किया गौरांवित
जम्मू में 22 नवंबर से 26 नवंबर तक आयोजित होने वाली 68वी स्कूल शालेय राष्ट्रीय वूशू प्रतियोगिता के लिए सतना के तीन खिलाड़ी "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान की ब्रांड एम्बेसडर गोल्डन गर्ल अस्मि भारती, स्नेहा पयासी और अनुष्का पांडे का चयन हुआ। ग्वालियर में आयोजित स्कूल शालेय राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में तीनों खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई। तीनों खिलाड़ी एकैडमिक हाइट, उत्कृष्ठ विद्यालय वेंकट क्रमांक-01 और लवडेल स्कूल में अध्ययन कर रहे हैं। जिला वूशू संघ के सचिव श्री शैलेन्द्र शर्मा और सतना मार्शल आर्ट एकैडमी के संचालक डा.संदीप भारती ने एक साथ मिलकर टीम उतारी थी। सतना जिले से 03 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होना सतना के साथ साथ पूरे विंध्य के लिए गौरव की बात है। इसी वर्ष अस्मि भारती ने एस.जी.एफ.आई. की राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में म.प्र. के लिए गोल्ड मैडल जीता था। खिलाड़ियों के चयन पर जिला खेल अधिकारी स्कूल विभाग श्रीमति मीना त्रिपाठी, श्री शम्मी पुरी, श्री पुष्पराज सिंह, श्री अमित सोनी, अमित अवस्थी, आदित्य सिंह बघेल, समर सिंह बघेल, आशुतोष पयासी, सुदीप निगम, ऋचा भारती, कान्हा सिंह बघेल, डा.अमित पाण्डे, डा.नारायण त्रिपाठी, शांति भूषण सोनी, रामराज सिंह, एवं समस्त पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित की।
0 Comments