इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के वरिष्ठ माननीय जस्टिस श्री संजय द्विवेदी द्वारा कानून की पाठशाला के अंतर्गत विद्यार्थियों को सारगर्भित जानकारी प्रदान की।जिसमे उन्होंने उच्च न्यायालय में कैरियर ऑपर्च्युनिटी के अंतर्गत इंटर्नशिप हेतु विद्यार्थियो को प्रोत्साहित किया।न्यायाधिपति मनिंद्रसिंह भट्टी ने विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसके साथ विद्यार्थियों ने उच्च न्यायालय में जस्टिस विवेक अग्रवाल,न्यायाधिपति मनीष धर्माधिकारी,जस्टिस विवेक जैन, श्री ए के सिंह, श्री द्वारकाधीश बंसल आदि न्यायालयों में रिट पिटीशन, फैमिली,सिविल मामलों की कार्यवाहियों का अवलोकन किया।मध्यप्रदेश हाईकोर्ट लायब्रेरी के प्रोटोकोल ऑफीसर श्री पवन जैन ने ऑल इंडिया रिपोर्टर,सुप्रीम कोर्ट केसेस,क्रिमिनल लॉ जर्नल,सिविल लॉ जर्नल आदि का भी अध्ययन किया। इसके अलावा ,संग्रहालय में जस्टिस हिदायतुल्लाह की वेशभूषा, स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे की तलवार,1950 से लेकर वर्तमान समय तक के न्यायाधीशों के बेच ,स्टिकर,चित्रों का का भी अवलोकन किया। विद्यार्थियो ने हाई कोर्ट परिसर का भ्रमण करते हुए राज्य विधिज्ञ परिषद का भी मुआवना किया। प्राचार्य डॉ एम के साहू ने कहा कि भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को कानूनी शिक्षा के अतिरिक्त हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट की कार्यप्रणाली का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिलाना अनिवार्य है ताकि विद्यार्थी भविष्य में परिपक्व अधिवक्ता की भूमिका निभा सके। इस शैक्षणिक भ्रमण में एच.ओ डी दिलीप पाठक, प्रभा भारती बागरी, भूपेंद्र पटेल, प्रेम तिवारी, सृष्टि श्रीवास्तव, आभा गुप्ता, निधि मिश्रा, ममता सिंह, नेहा मैडम सहित सैकड़ो विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।भ्रमण के सफल समापन पर संस्था प्रबंधक श्री शम्मी पुरी ने हार्दिक बधाइयां प्रेषित की।
0 Comments